Uncategorized

विधवा महिला की बेबसी का उठाया फायदा और बेच डाली लाखों की जमीन….

बुढ़ापे में न्याय की गुहार लिए सरकारी दफ्तरों में भटकने पर मजबूर....

अंबिकापुर/सरगुजा-अंबिकापुर के कंठी ग्राम में रहने वाली एक बेसहारा विधवा महिला अनीता बाई के सगे फुफेरे भाई सखनलाल ने अपनी सगी ममेरी विधवा बहन को गुमराह कर लाखों की जमीन को बेच डाली।

दरअसल मामला इस प्रकार है की ग्राम कंठी में रहने वाली एक महिला जिसके पति का स्वर्गवास हो चुका है पति की हिस्सेदारी की जमीन में उसके भाइयों की सम्मिलित जमीन थी पति के देहांत के बाद महिला अनीता बाई का नाम उस खाते में दर्ज हुआ जिसे उसके सगे फूफेरे भाई ने गुमराह करते हुए इस जमीन को एग्रीमेंट के नाम पर महिला के साथ छल करते हुए पूरी जमीन बेच डाली,,उस जमीन के बदले उसे ₹300000 नगद यह आश्वासन देते हुए दिया गया कि अभी यह इकरारनामा है जिस दिन जमीन रजिस्ट्री हो जाएगी उस दिन मैं तुझे ₹4000000 और दूंगा महिला को अपने फुफेरे भाई पर किसी प्रकार का कोई शक नहीं हुआ, महिला को तनिक भी यह खबर नहीं थी कि उसके साथ इतनी बड़ी दगाबाजी होने वाली है और वह अपने फुफेरे भाई की बातों में आसानी से यह सोच कर आ गई की यह मेरा सगा और रिश्तेदार है,,इसके बावजूद भी भाई ने विधवा महिला से डेढ़ लाख रुपए वापस ले ली यह कहते हुए कि जमीन की रकम जब आएगी यह रकम मिलाकर मैं तुझे वापस कर दूंगा,, महिला लगभग 4 से 5 महीने इंतजार करती रही अंत में आकर उसने अपने बड़ी बहन से पूरा मामला बताया तभी आसपास के लोगों की मदद से यह जांच में पता चला किसके साथ बहुत बड़ा धोखा हो चुका है,, तत्पश्चात वह न्याय की उम्मीद लिए सरकारी दफ्तरों का चक्कर काटने लगी।

दिनांक 112 2022 को पुलिस अधीक्षक अंबिकापुर महानिरीक्षक अंबिकापुर एवं तहसीलदार के समक्ष सखन राम के खिलाफ आवेदन प्रस्तुत किया,,और न्याय की गुहार लगाई। इस मामले में महिला की आशंका जताई है कि इसमें हल्का पटवारी और तहसीलदार इन दोनों की मिलीभगत से इस घटना को अंजाम दिया गया है,,महिला के पीछे उसका कोई वारिस नहीं है और ना ही कोई उसके दुख को बांटने वाला,,अब देखना यह होगा कि क्या इस विधवा महिला को इंसाफ मिल पाती है या फिर और कई मामलों की तरह यह मामला भी ठंडे बस्ते के अंदर पड़ा रह जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button